प्रवेश पत्र लेकर लौटते समय हादसे में घायल छात्रा की मौत, परीक्षा के दौरान दो छात्राओं की बिगड़ी हालत

प्रवेश पत्र लेकर लौटते समय हादसे में घायल छात्रा की मौत, परीक्षा के दौरान दो छात्राओं की बिगड़ी हालत


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र लेकर लौटते समय हादसे में घायल छात्रा नीरज निवासी औरंगाबाद थाना परसरामपुर की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह सोमवार की शाम बाबा बैजनाथ इंटर कॉलेज केनौना छावनी से इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र लेकर परिजन के साथ बाइक से लौट रही थी। साइकिल सवार को बचाने के फेर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल नीरज को सीएचसी विक्रमजोत से रेफर कर दिया गया। मंगलवार की सुबह ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई। 


परीक्षा के दौरान आदर्श इंटर कालेज सल्टौआ में परीक्षा दे रही कक्षा 10 की छात्रा मंजू निवासी भितरी पचानू थाना वाल्टरगंज की हालत बिगड़ गई। उसे सीएचसी सल्टौआ लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। श्रीराम प्यारे इंटर कालेज रेहरवा परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल की एक छात्रा आकांक्षा की हालत बिगड़ गई। शरीर में कंपनी के साथ चक्कर आने लगा। केंद्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। उसके बाद सीएचसी कप्तानगंज के प्रभारी डा. विनोद कुमार अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और वहीं पर उसका इलाज किया।